धनबाद: मंगलवार को धनबाद के डीआरडीए सभागार में सिनी टाटा ट्रस्ट के तरफ से एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में लखपति किसान 2.0 के संचालन के लिए विस्तृत चर्चा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों की आमदनी को बढ़ाना एवं किसानों के जीवन यापन में सुधार लाना, आधुनिक तरीकों से खेती कर किसानों के पैदावार में बढ़ोतरी करना है। इस मौके पर जिला परियोजना पदाधिकारी , कृषि पदाधिकारी, उद्यान पदाधिकारी, डीडीएम नावार्ड, जेजेएम के जिला समन्वयक एवं डीएमएफटी के तरफ से रेशमी एवं दिल्ली टाटा ट्रस्ट की ओर से राज्य निदेशक सिरशेन्दू पॉल एवं टुंडी क्षेत्र के कार्यकारी सदस्य प्रसन्न मोदक सहित काफी संख्या में लखपति किसान मौजूद रहे ।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*