धनबाद:मंगलवार को झारखण्ड राज्य सामुदायिक प्रशिक्षित सहायक अध्यापक संघ धनबाद जिला कमिटी ने सहायक अध्यापको कि विभिन्न समस्याओ समाधान व मांग को लेकर डीएसई भूतनाथ रजवार से मिला ओर समाधान हेतु लिखित आवेदन दिया जिसमें1. बायोमेट्रिक उपस्थिति मे आ रही समस्याओ से आवगत किया।
2. 4% वार्षिक वृद्धि नगर निगम के सहायक अध्यापको को अविलंब भुगतान हो।3. सहायक अध्यापको की प्रमाण पत्रो की जाँच की सत्यापित कॉपी देने की मांग किया गया। मांग पत्र देने वाले में धनबाद जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार दे,जिला महासचिव उत्पल चौबे,जिला प्रधानसचिव नवीन चन्द्र सिंह,जिला कोषप्रभारी राजीव सिंह,के नेतृत्त्व मे सौपा गया।

