हजारीबाग कटकमसांडी मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एक शिविर आयोजित कर एनटीपीसी के सौजन्य से क्षेत्र के 42 टीबी रोगियों को गोद लेकर पोषाहार किट का वितरण किया गया। साथ ही विश्व मलेरिया दिवस के मौके पर क्विज प्रतियोगिता आयोजित कर विजेता छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में दसवीं की छात्रा अर्चना कुमारी प्रथम, 11वीं की छात्रा प्रकृति कुमारी द्वितीय व निधि एक्का तृतीय स्थान लाकर पुरस्कार का हकदार बनी। इस मौके पर मौजूद डा.भूषण राणा, प्रखंड प्रसार प्रशिक्षक संदीप कुमार, एमटीएस सुरेंद्र कुमार, एमपीडब्ल्यू प्रदीप कुमार गिरि, संजय कुमार, वार्डन शोभा पांडेय व सहिया दीदी मौजूद थे। मौके पर स्वास्थ्यकर्मियों ने मलेरिया रोग, उसके लक्षण और मलेरिया से बचाव का विस्तृत जानकारी दी। छात्राओं ने रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया। इधर एनटीपीसी द्वारा टीबी के 42
मरीजों को पोषाहार किट देकर नियमित दवाई के साथ पोषक आहार लेने की सलाह दी गई। बताया कि पोषाहार का सेवन करें और बीमारी को भगाएं। इस अवसर पर एनटीपीसी के कमल कुमार, डा. आनंद प्रकाश, बड़का गांव के मुखिया तुलसी प्रसाद कुशवाहा आदि मौजूद थे।

