Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
मीजल्स रूबेला उन्मूलन को लेकर 12 अप्रैल से शुरू एमआर अभियान कार्यक्रम के 16वें दिन जिले के *30382* बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया गया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने बताया अब तक कुल *348903* बच्चों को मीजल्स रूबेला का टीका दिया जा चुका है। वही आज की बात करें तो आज का लक्ष्य *33031* बच्चों को टीका लगाना था, जिमसें कुल *30382* बच्चों को आज टीका लगाया गया है। उन्होंने सभी से अपील की है कि जिले के सभी बच्चे (9 माह से 15 वर्ष तक) को मीजल्स रूबेला का टीका अवश्य लगवाएं। ताकि हर एक बच्चा स्वस्थ और सुरक्षित रहे।
आज गोविंदपुर में 2069, टुंडी 1710 बाघमारा 4867, तोपचांची 2310, धनबाद सदर 9037, झरिया 4877, निरसा 3022 व बलियापुर प्रखंड में 2490 बच्चों को एमआर का टीका लगाया गया।
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या
दुखद: पांडरपाला में महिला ने मतदान के बाद कर ली आत्महत्या