Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद:जिले के सरायढेला थाना क्षेत्र में एक बार फिर से अपराधियों ने चेन स्नैच किया है। रोजाना किसी न किसी गली-मुहल्लों व लिंक रोड पर बाइक सवार स्नैचर बड़े आराम से चेन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं। जिससे शहरवासियों में भय और आक्रोश व्याप्त है। गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार अपराधियों ने सरायढेला थाना क्षेत्र के नूतनडीह कृष्णा नगर निवासी करुणा मजूमदार नामक वृद्ध महिला के गले से चेन छीन कर फरार हो गए। घटना के बाद वृद्ध महिला अपने पुत्र श्यामल मजूमदार के साथ सरायढेला थाना पहुंची। जहां उन्होंने लिखित शिकायत दर्ज कराई। जिसके बाद सरायढेला पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। भुक्तभोगी महिला का कहना है कि सुबह जब वह दूध लेकर घर लौट रही थी। उसी दौरान नुतनडीह कृष्णानगर मोड़ के समीप टीवीएस अपाचे बाइक पर सवार दो युवक उसके समीप आए। जिनमें एक युवक हेलमेट पहने हुए था, जबकि दूसरा युवक बगैर हेलमेट का था। बाइक पर पीछे बैठे युवक ने महिला के गले से सोने का चेन छीन लिया। इस दौरान महिला के गले में चोटे भी आई है।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव