Dhanbad Jharkhand news City news
एनआरएलएम द्वारा समुदाय आधारित संगठनों के लिए लॉन्च किये गए महत्वकांक्षी एप्लिकेशन *लोकोस* का झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) के जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा प्रखंड एडमिन, प्रखंड लेखपाल को होटल रतन विहार में प्रशिक्षण दिया गया।
जेएसएलपीएस की जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्रीमती रीता सिंह ने बताया कि इस एप्लिकेशन के माध्यम से समुदाय आधारित सखी मण्डलों, ग्राम संगठनों एवं संकुल संगठनों की सभी मौलिक तथा वित्तीय जानकारी अब सीधे भारत सरकार के एनआर पोर्टल में ऑनलाइन की जा सकेगी।
प्रशिक्षण के दौरान जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन प्रबंधक श्री राजीव पाण्डेय प्रशिक्षक के रूप में उपस्थित रहे। वहीं जिला प्रबंधक कुलदीप एक्का, मोबाशीर कमाल के साथ सभी दसों प्रखंड के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक तथा वाईपी सिद्धि गुप्ता शामिल रहीं।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया