धनबाद बैंक मोड़ के रहने वाले समाजसेवी अशोक गुप्ता की अध्यक्षता में ADM कार्यालय में ADM (ला एंड ऑर्डर) श्री कमला कांत गुप्ता जी एवं DRDA निर्देशक मुमताज अली अहमद जी को पुष्प गुच्छ, पुष्प माला एवं मिठाई खिला कर सभी समाजसेवी ने भव्य स्वागत एवं हार्दिक अभिनंदन किया l मोके पर समाजसेवी अशोक गुप्ता, रंजीत जसवाल, बबलू जसवाल, अजय लाला, राजू साव, दीपक राज, दिलीप सा ह, मनोज गुप्ता, रत्नेश गुप्ता, मो, रफीक, मुस्लिम खान, दीपक गुप्ता, मनोज जसवाल, संजय जयसवाल, उपस्थित थे l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*