Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news Dhanbad police
लोयाबाद। पुलिस के द्वारा कोयला माफियाओ के खिलाफ अभियान जारी है। शनिवार को लोयाबाद थाना क्षेत्र के गोपा ग्राउण्ड और सेन्द्रा 10 नम्वर मे देखने को मिली जहॉ लोयाबाद थाना प्रभारी विकास कुमार यादव एवं सीआईएसएफ की संयुक्त छापेमारी मे 25 टन के आसपास कोयला जब्त किया गया। जब्त कोयले को बीसीसील को सूपूर्द कर दिया गया। वही थाना प्रभारी विकास कुमार यादव ने वताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई । जिसमे सेन्द्रा और गोण्पा ग्राउण्ड से लगभग 25 टन के आस पास कोयला को बरामद किया गया है। वताते चले कि जोगता थाना क्षेत्र मे भी शुक्रवार को सीआईएसएफ के द्वारा भी छापेमारी की गई थी और लगभग 15 टन के आसपास कोयला बरामद हुआ था, लेकिन वहां एक बात अलग थी कि जोगता थाना के कोई पदाधिकारी मौके पर मौजूद नही थे।