Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद: रविवार को विधायक राज सिन्हा और उनके समर्थकों को धनबाद स्थित जगन्नाथ मन्दिर में समस्त जगन्नाथ प्रेमियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। इस मंदिर प्रांगण में एक नव निर्मित शेड का उद्घाटन विधायक राज सिन्हा के कर कमलों में किया गया। यह शेड निर्माण कार्य विधायक के सहयोग से किया गया है। इस कार्य के लिए मंदिर कमिटी के सभी सदस्य और समस्त जगन्नाथ प्रेमियों के ने विधायक राज सिन्हा को धन्यवाद दिया। सचिव महेश्वर राउत के अनुपस्थिति में कोषाध्यक्ष ताराकांत जेना, ज्वाइंट सेक्रेटरी मनोरंजन बारीक, कमिटी सदस्य मिथलेश सिंह, संजय सिंह आदि के सहजोग से यह स्वागत संबर्धना कार्यक्रम संपन्न हुआ।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज