Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News
धनबाद: सोमवार को मजदूर दिवस के अवसर पर मार्क्सवादी समन्वय समिति ने रागाटांड़ श्रमिक चौक पर मई दिवस मनाया। सर्वप्रथम सभी ने मजदूर के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मासस के केंद्रीय सचिव हरिप्रसाद पप्पू ने कहा कि आज 137 मजदूर दिवस है जो शिकागो के मजदूरों ने जो अमेरिका का एक छोटा सा शहर है वहां पर मजदूरों के अधिकार के लिए संघर्षरत आंदोलन किया था।जिसका परिणाम स्वरूप पूरा यूरोप से लेकर भारतवर्ष तक मजदूरों का हक अधिकार प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मायुमो जिला सचिव राणा चट्टराज, शुक्ला दास,अशोक राय,भूषण महतो,मोहम्मद इम्तियाज,गोपीनाथ महतो,जय महतो,सुशांत नायक,महेंद्र तूड़ी आदि लोग शामिल थे
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज