Dhanbad:स्व.दीपलाल ठाकुर की दूसरी पुण्यतिथि लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में मनी

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news

धनबाद.सुनिल ठाकुर ने अपने पिताजी स्व.दीपलाल ठाकुर की आज दूसरी पुण्यतिथि लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में वृद्धजनों के संग मनाया.सुनील ठाकुर परिवार के सदस्यों व अपने ईस्टमित्रो के साथ पहुंचे. सर्वप्रथम सुनील ठाकुर, आश्रम के अध्यक्ष नौशाद गद्दी, ओंकार मिश्रा,रतिलाल महतो, संतोष कुशवाहा,बिजय कुमार, श्याम सुंदर सिन्हा,रंजन कुमार, बब्लू खान समेत सभी ने स्व. ठाकुर की तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सभी ने ईश्वर से स्वर्गीय दीपलाल ठाकुर की आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की.आश्रम के बुजुर्गों को भोजन कराया गया.

Related posts