Dhanbad:मजदूर दिवस पर श्रमिक चौक स्थित श्रमिक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण

Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद:अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के मौके पर राष्ट्रीय जनता श्रमिक संघ केंद्रीय संयुक्त महामंत्री उदय शर्मा ने धनबाद श्रमिक चौक स्थित श्रमिक की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण की।मौके पर उन्होंने कहा कि मजदूरों की प्रतिबद्धता और समर्पण को सम्मान देने के लिए दुनिया भर में हर जगह मजदूर दिवस मनाया जा रहा है। ऐतिहासिक रूप से मजदूर दिवस की शुरुआत अमेरिका से हुई थी । शुरुआत एक बिल पास को लेकर हुई थी का अवधि आठ घंटे से अधिक न हो । कोयला क्षेत्र में लगे संगठित व असंगठित मजदूर के प्रति सरकार कि रवैया उदासीन है।राष्ट्र को ऊर्जा प्रदान करने वाले कोयला श्रमिक आज सुरक्षा ,न्यूनतम मजदूरी व सम्मान से कोसों दूर है और शोषण का शिकार हो रहे हैं उन्होंने केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों का कड़ा विरोध किया।मौके पर वरुण कुमार, प्रेम किशोर, रानी कुमारी, चंपा देवी, दीपक कुमार, के अलावे दर्जनों लोग मौजूद थे।

Related posts