Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
+2 जिला स्कूल(उत्कृष्ट विद्यालय) धनबाद में उद्घाटन समारोह का आयोजन
सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इन विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा ग्रहण करेंगे बच्चे
अत्याधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण होंगे विद्यालय
प्रशिक्षण प्राप्त प्रधानाध्यापक और शिक्षक बच्चों के मार्गदर्शन को तैयार
■मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने राज्य के अस्सी (80) उत्कृष्ट विद्यालयों का रांची से ऑनलाइन शुभारंभ किया। जिसमें धनबाद जिला के तीन उत्कृष्ट विद्यालय, +2 जिला स्कूल, एस एस एन एल टी +2 बालिका उच्च विद्यालय और कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय निरसा, भी शामिल है। ऑनलाइन उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर धनबाद जिला के बाबुडीह स्थित +2 जिला स्कूल(उत्कृष्ट विद्यालय) में उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।
■टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, उपायुक्त धनबाद श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। समारोह का संचालन श्री घनश्याम दुबे एवं श्रीमती एमिली बासु ने किया।
*■रांची से ऑनलाइन उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने कहा कि* राज्य के वंचित और गरीब बच्चों को समय की मांग के अनुरूप उत्कृष्ट शिक्षा प्राप्त करने का सपना साकार होगा। ये सभी 80 विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं, जहां बच्चों को अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ राज्य के बच्चों को बेहतर शिक्षा का अधिकार भी प्राप्त होगा। झारखण्ड के इतिहास में पहली बार हुआ, जब सरकारी स्कूलों को निजी स्कूलों के तर्ज पर विकसित करने की सोच को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। उन्होंने ने कहा कि अभी तो 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के साथ शुरुआत हुई है लेकिन बहुत जल्द प्रदेश में 5,000 ऐसे स्कूल विकसित किए जाएंगे।
*■जिला स्तरीय कार्यक्रम में टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि* मुख्य मंत्री श्री हेमंत सोरेन के प्रयास से आज सरकारी स्कूलों में सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई सुनिश्चित हो पाई है। सरकारी स्कूलों में बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता है इसी को लेकर मुख्यमंत्री लगातार निर्माण कार्य, शिक्षकों का प्रशिक्षण, सीबीएसई संबद्धता समेत अन्य प्रक्रियाओं की समीक्षा कर आवश्यक निर्देश देते रहे। उसका ही प्रतिफल है कि राज्य भर में फैले 80 उत्कृष्ट विद्यालयों ने आकार लिया है। इन विद्यालयों में अत्याधुनिक आधारभूत संरचना, लाइब्रेरी, सांइस लैब, डिजिटल स्मार्ट क्लास, सूचना प्रौद्योगिकी का मजबूत ढांचा, खेल प्रशिक्षण समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
*■झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि* सरकार गठन के बाद से ही मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय के निर्माण कार्य एवं सीबीएसई संबद्धता को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए गंभीर थे। लेकिन दो वर्ष तक कोरोना संक्रमण काल ने विद्यालयों के निर्माण कार्य को प्रभावित किया। लेकिन जीवन सामान्य होने के बाद जिला स्तरीय उत्कृष्ट विद्यालयों के काम में तेजी लाने का निर्देश मुख्यमंत्री ने दिया। उसी का परिणाम है कि आज धनबाद के तीन उत्कृष्ट विद्यालय सहित राज्य के कुल 80 उत्कृष्ट विद्यालय हम सब को मिले हैं।
*■ उपायुक्त श्री संदीप सिंह ने कहा कि* धनबाद के 3 उत्कृष्ट विद्यालयों का उद्घाटन सुखद है। राज्य सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन भी शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने को प्रतिबद्ध है। धनबाद जिला में डीएमएफटी फंड से जो स्कूल चल रहे हैं उनके लिए यह उत्कृष्ट विद्यालय मॉडल विद्यालय के रूप में कार्य करेंगे। उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रैक्टिस को जिला के बाकी विद्यालयों में भी लेकर जाएंगे।
*■प्रशिक्षण प्राप्त प्रधानाध्यापक करेंगे बच्चों का मार्गदर्शन*
80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का ऑनलाइन प्रशिक्षण दो चरणों में नेशनल सेंटर फॉर स्कूल लीडरशिप द्वारा कराया जा चुका है। 80 उत्कृष्ट विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का दो चरण में प्रशिक्षण अजीम प्रेमजी फाउंडेशन द्वारा पूर्ण कर लिया गया है।जनवरी माह में प्रधानाध्यापकों में क्षमता वर्धन हेतु आईआईएम द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
*■11 ट्रेड में व्यवसायिक शिक्षा*
इन उत्कृष्ट विद्यालयों के बच्चों को व्यवसायिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। बच्चों को एग्रीकल्चर, आईटी, आईटीईएस, अपारेल एण्ड मेडअप एण्ड होम फर्निशिंग, मीडिया एंड एंटरटेनमेंट, ऑटोमोटिव, टूरिज्म एण्ड हॉस्पिटालिटी समेत अन्य ट्रेड में प्रशिक्षण दिया जाएगा। संबंधित ट्रेड से जुड़े राज्य स्तरीय प्रतिष्ठानों एवं संस्थानों के साथ इंडस्ट्रियल फील्ड विजिट की व्यवस्था की जा रही है ताकि भावी जीवन में उनके रुचि के अनुसार रोजगार के अवसर भी उपलब्ध हो सके।
■ जिला स्तरीय कार्यक्रम में टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, झरिया विधायक श्रीमती पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती शारदा सिंह, उपायुक्त श्री संदीप सिंह, उप विकास आयुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह, जिला योजना पदाधिकारी श्री महेश भगत, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री भूतनाथ रजवार, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री प्रदीप कुमार, प्लस टू जिला स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।