Dhanbad Jharkhand news City news
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी श्री संदीप सिंह ने सभी विभाग को उनके विभाग से संबंधित लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए प्री नेशनल लोक अदालत में संबंधित वादों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
13 मई 2023 को व्यवहार न्यायालय परिसर में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इससे पूर्व 12 मई 2023 तक प्री नेशनल लोक अदालत का आयोजन कराया जा रहा है। संबंधित विभागों में लंबित वादों के त्वरित निस्तारण के लिए उपायुक्त ने विभागों को संबंधित वादों की सूची और उसमें भाग लेने वाले पदाधिकारी का नाम जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
उपरोक्त निर्देश पुलिस, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, जिला परिषद, अनुमंडल कार्यालय, निर्वाचन, समाज कल्याण, जनसंपर्क, शिक्षा, पशुपालन, परिवहन, नगर निगम, खनन, उत्पाद, श्रम, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल सहित अन्य विभाग एवं सभी अंचल अधिकारी तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया है।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव