राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व ब्राह्मण संगठन
विश्व ब्राह्मण प्रतिनिधिमण्डल ने की माननीय शिबू सोरन से मुलाक़ात कर विश्व ब्राह्मण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने झारखंड सरकार व मुख्य मंत्री से पिछड़े व आर्थिक रूप से कमजोर ब्राह्मणों के कल्याण के लिए ब्राह्मण कल्याण कारपोरेशन / आयोग बनाने की माँग एक संवादाता सम्मेलन मैं की है । श्री पांडेय रामगढ़ मैं आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव मैं भाग लेने आये थे । श्री पांडेय ने बताया की पूजापाठी व कर्मकाण्डी ब्राह्मण आज जीवन यापन के लिये संघर्ष कर रहे हैं । कोविड महामारी के दौरान इस ब्राह्मण वर्ग को आर्थिक रूप से कठिन दौर से गुजरना पड़ा क्योकि शुभ कार्य व देश के सारे मंदिर बंद हो गये थे । पूजा पाठ , शुभ कार्य , शादी विवाह , यज्ञ , कर्मकांड , संस्कृति को बचाने व संवर्द्धन व राष्ट्र निर्माण मैं इन ब्राह्मणों का बहुत योगदान है lअत : इनका ध्यान रखना सरकारों की प्राथमिकता होनी चाहिए । श्री पांडेय ने बताया कि विषय की गंभीरता को देखते हुवे 8 राज्यों मैं ब्राह्मण कल्याण कारपोरेशन /आयोग का गठन हो चुका है।इसी क्रम मैं आज दिनांक 03.05.2023 दिन बुधवार को विश्व ब्राह्मण संघ का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड माननीय शिबू सोरेन से मिला और उनसे झारखंड मैं ब्राह्मण कल्याण बोर्ड बनाने के लिए आग्रह किया गया । श्री सोरेन ने आश्वासन दिया ओर कहा कि विश्व ब्राह्मण संघ की मांग जायज है, जल्द ही सरकार को ब्राह्मण कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना चाहिए.lप्रतिनिधिमंडल मैं मुख्य रूप से विश्व ब्राह्मण संघ के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष राजीव पांडेय, झारखंड प्रदेश मुख्य महासचिव प्रदीप कुमार शर्मा, नवीन पाठक संरक्षक ,विजय पांडे इत्यादि लोग थे l यह जानकारी जिलाध्यक्ष महेश मिश्रा एवं श्याम शर्मा ने दी l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव