Ranchi Jharkhand News Azad Duniya News City news
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र की रहने वाली नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले पुलिस ने मामला थाना में आते ही करीब 10 घंटे के अंदर एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया है।अन्य आरोपी की तलाश जारी है।बता दें गुरुवार को नाबालिग ने नामकुम थाना में नामकुम इलाके के सूर्यकांत मुंडा उर्फ सूरजु मुण्डा,रवि मुंडा उर्फ बोडा मुंड़ा,प्रदीप मुंड़ा उर्फ पुंडी पाहन एवं एक अन्य युवक पर आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन नामकुम थाना में दी थी।वहीं पुलिस ने दुष्कर्म का मामला दर्ज करते हुए मामले को गम्भीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने एक टीम गठित कर गुरुवार और शुक्रवार की देर रात करीब ढाई बजे छापेमारी कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी से पूछताछ जारी है।
वहीं,सूत्रों से मिली जानकारी नाबालिग दुष्कर्म की घटना को अंजाम एक ही युवक ने दिया था।लेकिन अन्य युवकों को जानकारी थी कि लड़की के साथ दुष्कर्म किया जा रहा है और मौके पर मौजूद था।सूत्रों ने बताया कि जिस युवक ने दुष्कर्म किया है उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।वहीं अन्य आरोपी वहां मौजूद थे।अन्य आरोपियों ने दुष्कर्म किया या नहीं पुलिस जांच में जुटी है।फिलहाल गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है।
क्या है मामला:
नाबालिग के अनुसार 27 अप्रैल की शाम 6:30 बजे गांव के दुकान गई थी।इसी दौरान घात लगाए चारों ने कब्जे में लेकर जान से मारने की धमकी दी एवं एक घर में ले गए जहां चारों ने बारी बारी से रातभर बलात्कार किया। सुबह चारो शौच के लिए निकले तो किसी तरह भागकर अपने मामा के घर चली गई।जब 4 मई को मामा के घर से अपने घर लौटी एवं परिजनों को घटना की जानकारी दी।उसके बाद परिजनों के साथ थाना पहुंची एवं लिखित आवेदन दिया।पुलिस ने नाबालिग के द्वारा दिये आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया है।बताया जाता है कि नाबालिग से दुष्कर्म हुए करीब एक सप्ताह हो गया।इसी बीच नाबालिग के परिजनों ने जब इसकी जानकारी मुखिया को दिया।लेकिन तुरन्त जानकारी पुलिस को नही दी।जानकारी मिली है कि गांव में मामला दबाने के लिए पंचायत का दौर भी चला।जब पंचायत में बात नहीं बना तो आज नाबालिग परिजन के साथ थाना पहुँचीं ।इस सम्बंध में थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी ने बताया कि नाबालिग के बयान पर मामला दर्ज हो गया है।आगे की कार्रवाई जारी है।आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |