Ranchi News Jharkhand News Azad Duniya News City news राँची : 14 साल के वनवास के बाद सदर अस्पताल का नया भवन शुरू हुआ। पुराने भवन में एक भी ओटी नहीं था, पर नए भवन के उद्घाटन के दो माह बाद ही 7 में 2 ऑपरेशन थिएटर की शुरुआत गुरुवार से की गई। पहले दिन सर्जन डॉ. अजीत कुमार द्वारा लेप्रोस्कोपिक विधि से एक महिला की पित्त की थैली के पत्थर का सफल ऑपरेशन किया गया। डॉ. अजीत ने बताया कि महिला धुर्वा की रहने वाली है। दूरबीन विधि से शरीर में बगैर चीरा लगाए गॉल ब्लाडर में छोटे-छोटे छेद कर पत्थर निकाले गए। थैली में तीन पत्थर थे, 2 का आकार डेढ़ सेमी और एक का आकार ढ़ाई सेंटीमीटर था। डॉ. अजीत ने कहा कि सदर अस्पताल में मॉड्यूलर ओटी के चालू होने से मरीजों को काफी लाभ मिलेगा।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव