Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya City news
धनबाद:स्टाइल लाइम इंटरटेनमेंट की ओर से आगामी 14 मई को स्टैंड अप कॉमेडी शो का आयोजन होटल सोनोटेल में किया जा रहा है। इंदौर के स्टैंडअप कॉमेडियन अंश भवसार धनबाद के लोगों को हंसाने के लिए आ रहे हैं।
शुक्रवार को होटल सोनोटल में आयोजित प्रेस वार्ता में स्टाइललाइम इंटरटेनमेंट की डायरेक्टर सह आयोजक मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने बताया कि इस तनाव भरे जीवन में लोगों को हंसना और हंसाना बहुत ही जरूरी है। इसी उद्देश्य से पहली बार शहर में स्टैंडअप कॉमेडी का आयोजन किया जा रहा है। 14 मई को शाम 4 बजे से सोनोटल होटल में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। देश-विदेश में कई कॉमेडी शो कर चुके कॉमेडियन अंश भवसर लोगों को हंसाने के लिए आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम दो घण्टे का होगा। कार्यक्रम में एंट्री पास के माध्यम से लोगों को एंट्री मिलेगी। निधि जायसवाल ने कहा कि हमारी कंपनी ने धनबाद में फैशन शो मिस्टर एंड मिस झारखण्ड का आयोजन किया है। जिसमें कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ आ चुकी हैं। पहली बार धनबाद में स्टैण्डप कॉमेडी का आयोजन किया जा रहा है।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |