Ranchi Jharkhand News Azad Duniya News City news
रांची : झारखंड बंगाल के लोगों के लिए मुसोपोलिस यूट्यूब चैनल और एंड्रॉयड एप लॉन्च किया गया।बताया जाता हैं कि मुसोपोलिस झारखंड का टेक्निकल इंस्टीट्यूट हैं। मुसोपोलिस टेक्निकल यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब और डिजिटल मार्केटिंग के कोर्स के बारे में बताया जाएगा।साथ ही इसमें इंटरव्यू और फोटोग्राफी कोर्स के बारे में भी बताया जाएगा। मुसोपोलिस एंड्रॉयड एप पर एडवांस कोर्स के बारे में बताया जाएगा।जहां विभिन्न कोर्स के लिए फीस निर्धारित किया गया हैं।मुसोपोलिस यूट्यूब चैनल और एप के एंकर झारखंड व बंगाल के कंटेंट क्रिएटर और एजुकेटर यशराज सुनेजा हैं।जिनका अपना म्यूजिक चैनल शिवा म्यूजिक हैं।जिसके लिए 3 गोल्ड प्ले बटन,6 यूट्यूब सिल्वर प्ले बटन मिल चुका हैं।ज्ञात हो कि झारखंड बिहार बंगाल में यशराज सुनेजा से ज्यादा यूट्यूब अवॉर्ड्स अन्य किन्हीं को नहीं मिला हैं।वहीं नागपुरी और बांग्ला गानों के लिए यशराज सुनेजा को कई सम्मान भी मिल चुका हैं।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव