Dhanbad Jharkhand News Azad Duniya News City news
धनबाद शनिवार को धनबाद के कोयलाँचल विश्व विद्यालय में नई शिक्षा नीति को लेकर एक अहम् बैठक की गईं। जिसमे राज्य के कई विश्व विद्यालय के कुलपतियों ने भाग लिया।कोयलाँचल विश्व विधालय के कुलपति सुखदेव भुई की अगुवाई में की गईं इस बैठक में सिद्धू कान्हू विश्व विद्यालय दुमका की कुलपति मंजू झरिया मिंज के अलावे महात्मा गाँधी विश्व विद्यालय, और आईएसएम के निदेशक के अलावे कई कालेजों के प्रिंसपाल भी शामिल हुए हुए। मौक़े पर कोयलाँचल विश्व विद्यालय के कुलपति ने सभी अतिथियों को बुके देकर और शॉल ओढाकर सम्मानित किया। बैठक के दौरान सभी ने राज्य की नई शिक्षा नीति पर चर्चा की। साथ ही सभी कोलेजों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में पढ़ाई के दौरान भारतीय संस्कृति और सभ्यता की पाठ पढ़ाने पर चर्चा की। इस मामले में जानकारी देते हुए। कोयलाँचल विश्व विद्यालय के कुलपति सुखदेव भुई ने बताया की शिक्षकों के जिम्मे होता हैं बेहतर समाज निर्माण का दायित्व हम जैसी शिक्षा बच्चों को देंगे वह वही सीखेगा। आज हमारा समाज वेस्टर्न कल्चर की ओर बढ़ रहा है, और हम अपनी भारतीय संस्कृति को भूलते जा रहे हैं। इसे बचाना जरुरी है। इस लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों को पढ़ाई के दौरान बच्चों को भारतीय संस्कृति से रूबरू कराना होगा।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*