फुलवार: सोमवार को श्री श्री 1008 रुद्र महायज्ञ समिति द्वारा आयोजित रुद्र महायज्ञ एवं दिव्य श्रीमद भागवत कथा के द्वितीय दिवस के पावन अवसर पर व्यास मंच पर आसीन साध्वी सरस्वती दीदी द्वारा भगवान के परम भक्त ध्रुव महाराज की पावन कथा का श्रवण उपस्थित भक्तजनो को करवाया। कैसे भगवान के परम भक्त ध्रुव जी इतनी कम उम्र में वन जा कर भगवान की भक्ति कर भगवान को प्राप्त कर लेते हैं हमें ध्रुव जी महाराज से प्रेरणा लेनी चाहिए जैसे उन्होंने भगवान की भक्ति से अपने जीवन का उद्धार किए हमें भी भगवान की भक्ति रूपी रस को ग्रहण करते रहना चाहिए और परमात्मा के मार्ग में लगे रहना चाहिए साथ ही पुज्या साध्वी सरस्वती दीदी ने महाभारत की कथा,परीक्षित जी का सुकदेव जी से मिलन की कथा, एवं सृष्टि निर्माण की कथा श्रवण करवाया जिसमें बड़ी संख्या में भक्तगण अपनी उपस्थिति दे रहे है।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया