झारखंड के साहिबगंज जिला अंतर्गत बांझी चटकी में आंगनबाड़ी सेविका हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतका के 12 वर्षीय बेटे रोबेन किस्कू ने आंगनबाड़ी सेविका मालोती सोरेन हत्याकांड से जुड़ा बड़ा राज खोला है।
रोबेन ने बताया कि घटना वाले दिन (27 अप्रैल) को उसका पिता तलु किस्कू मां को लेकर झरने पर गया था। बाद में पिता तो लौटा लेकिन उसके साथ मां नहीं थी। रोबेन किस्कू ने बताया कि उस दिन पिता ने मारपीट कर मालोती का सिर भी फोड़ दिया था। शाम को कपड़े पर लगा खून साफ करने के बहाने मालोती को झरने पर ले गया था। बकौल रोबेन, जब रात को उसने पिता से पूछा कि मां कहां है तो तलु ने उल्टा सवाल किया कि क्या तुम्हारी मां तुम्हें बताकर नहीं गई कि कहां जा रही है।
बेटे ने मालोती को प्रताड़ित किए जाने का जिक्र किया
रोबेन ने बताया कि उसका पिता तलु अक्सर किसी महिला से फोन पर बात किया करता था जिसका उसकी मां मालोती विरोध करती थी। रोबेन ने बताया कि उसे उसके दादा-दादी ने भी धमकाया था कि यदि पुलिस ने मां के बारे में सवाल किया तो कुछ मत बताना। पिता द्वारा मां के साथ मारपीट किए जाने की बात को भी छुपाने की हिदायत दी गई थी। रोबेन का आरोप है कि दादा-दादी ने चेतावनी दी थी कि यदि पुलिस को कुछ बताया तो तुम लोगों को भी जान से मार देंगे। जानकारी मिली है कि पति की प्रताड़ना की वजह से मालोती पिछले 1 साल से बोरियो संताली स्थित अपने मायके में रहती थी। इसी अप्रैल को रोबेन का नामांकन बीरबल कांदर स्थित एक स्कूल में हुआ था। तब से वह पिता के पास चटकी में रह रहा था। मालोती की हत्या के बाद उसके तीनों बच्चे दहशत में है। फिलहाल तीनों बच्चे अपने नाना-नानी के पास बोरियो संताली में रह रहे हैं। उन्हें अब भी मालोती का इंतजार है।
कोर्ट ने पुलिस को सौंपी तलु की 48 घंटे की रिमांड
इधर, मालोती हत्याकांड मामले में न्यायिक दंडाधिकारी एसके वर्मा ने उसके पति तलु किस्कू को 48 घंटे की पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस ने बीते गुरुवार को ही तलु को गिरफ्तार किया था जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल में भेज दिया था। मामले की मुख्य जांचकर्ता एसआई सुषमा कुमारी ने कोर्ट से तलु की 72 घंटे की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने 48 घंटे की रिमांड सौंपी है। रिमांड की अवधि खत्म होने के बाद हत्यारोपी का मेडिकल होगा। कोर्ट ने कहा कि यदि आरोपी चाहे तो पूछताछ के दौरान कुछ समय के लिए उनका वकील उसके साथ रह सकता है।
चटकी जंगल में मिले थे मानव अंगों के अवशेष
गौरतलब है कि बीते दिनों साहिबगंज के बांझी स्थित चटकी जंगल में मानव अंग के अवशेष मिले थे। जांच में मानव अंगों के किसी महिला के होने की पुष्टि हुई। उसकी पहचान मालोती के रूप में उसकी बहन और मां ने की। साथ ही पति तलु पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने मानव अंगों को फॉरेंसिक जांच के लिए रांची भिजवाया था।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*