Dhanbad News
कतरास थाना क्षेत्र चोरों का आतंक, समाजसेवी दिलीप दशौंधी के घर में हुवी चोरी,,
भट्टमुरना के समाजसेवी दिलीप दशौंधी का एक नया घर पावर हाउस में बन रहा है, कल रात को चोरों ने उनके नए घर से 80, हजार का छड़ सहित करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया इस चोरी की घटना का कोई लिखित शिकायत थाना में नही दिया गया हैं
इससे पहले भी एक बार वहा चोरी का प्रयास चोरों द्वारा किया गया था,
पावर हाउस एरिया में अभी कतरास क्षेत्र के रहने वाले बहुत से रिटायरमेंट लोग घर बना रहे है, यही कारण है कि चोरों का अभी उस क्षेत्र में विशेष ध्यान रहता है, क्योंकि उस क्षेत्र में थाना कभी भी रात में पेट्रोलिंग भी नही करती
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |
मुख्य राज्य आयुक्त सह प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर शिव कुमार प्रसाद द्वारा आज धनबाद स्काउट डेन का गहन निरीक्षण एवं मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, धनबाद में किया गया समीक्षा बैठक |