Dhanbad:कतरास थाना क्षेत्र चोरों का आतंक, समाजसेवी दिलीप दशौंधी के घर में हुवी चोरी

Dhanbad News

कतरास थाना क्षेत्र चोरों का आतंक, समाजसेवी दिलीप दशौंधी के घर में हुवी चोरी,,

भट्टमुरना के समाजसेवी दिलीप दशौंधी का एक नया घर पावर हाउस में बन रहा है, कल रात को चोरों ने उनके नए घर से 80, हजार का छड़ सहित करीब एक लाख रुपए का सामान चोरी कर लिया इस चोरी की घटना का कोई लिखित शिकायत थाना में नही दिया गया हैं
इससे पहले भी एक बार वहा चोरी का प्रयास चोरों द्वारा किया गया था,
पावर हाउस एरिया में अभी कतरास क्षेत्र के रहने वाले बहुत से रिटायरमेंट लोग घर बना रहे है, यही कारण है कि चोरों का अभी उस क्षेत्र में विशेष ध्यान रहता है, क्योंकि उस क्षेत्र में थाना कभी भी रात में पेट्रोलिंग भी नही करती

Related posts