धनबाद:बुधवार को आसन डाबर, कदैया रोड, टुंडी स्थित लालमणि वृद्धा सेवा आश्रम में छम छम किन्नर और झारखंड आइकॉन श्वेता किन्नर ने आश्रम के वृद्धजनों के साथ मुलाकात कर उनको बहुत प्यार और आदरपूर्वक अपने हाथों से स्वादिष्ट भोजन कराया और रोजमर्रा की वस्तुएं भेंट की। इस अवसर पर छम छम किन्नर एवं श्वेता किन्नर ने कहां हम पहली बार आश्रम आए हैं और वृद्धजनों के लिए यहां की सुंदर व्यवस्था देखकर काफी आश्चर्यचकित है उन्होंने आश्रम प्रबंधन की तारीफ की और कहा अब हम यहां समय निकालकर आश्रम के माताओं और पिताओं से मिलने बारंबार आएंगे। छम छम किन्नर और श्वेता किन्नर ने आश्रम में रहने वाले माताओं पीताओं के बदनसीब बेटों बेटियों को नसीहत दी कि आश्रम से सीखे की किस तरह वृद्धजनों को प्यार- दुलार, आदर्श- सत्कार पूर्वक आश्रम रूपी अपना घर में अपने माता पिता की तरह बहुत ही शान और गर्व से रखा जाता है। उन लोगों ने आश्रम अध्यक्ष नौशाद सिद्दीकी की काफी तारीफ की। आश्रम में उपस्थित समाजसेवी ओंकार मिश्रा ने छम छम किन्नर और श्वेता किन्नर का वृद्धजनों की सेवा के लिए आश्रम भ्रमण का आभार व्यक्त किया। शवेता किन्नर ने बहुत ही भावुक और अपनी आंखों में आंसू बहाते हुए बोली कि ऐसे पुत्रों पर घृणा आती है और बोली कि इससे अच्छा तो हमलोग है जिनका की माता पिता का पता तो नही है मगर हर दिन ऐसे असहायों की सेवा कर माता पिता का आशीर्वाद प्राप्त करती हूं। आज इस आश्रम में आकर हमे बहुत कुछ सीखने का मौका मिला ।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*