Jharkhand news
पलामूः प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी ने एक जिला परिषद सदस्य को धमकी दी है. नक्सली संगठन टीएसपीसी ने जिला परिषद सदस्य से विकास योजनाओं में लेवी मांगी है. पूरे मामले में जिला परिषद सदस्य ने पलामू पुलिस से शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस ने पूरे मामले में छानबीन शुरू कर दी है.पलामू के बिश्रामपुर क्षेत्र से जिला परिषद सदस्य विजय कुमार रविदास ने रेहला थाना को आवेदन दिया है, जिसमें टीएसपीसी के नक्सली कमांडर वीरेंद्र द्वारा धमकी देने की बात कही है. रेहला थाना प्रभारी नेमधारी रजक ने बताया कि जिला परिषद सदस्य विजय रविदास ने पुलिस को आवेदन दिया है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. विजय रविदास ने बताया कि 5 मई को अपने घर में सोए हुए थे इसी क्रम में 12:30 बजे के करीब उनके मोबाइल पर कॉल आया था. कॉल करने वाले ने खुद को टीएसपीसी से वीरेंद्र जी बताया और धमकी दी. कॉल करने वालों ने उन्हें धमकी देते हुए कहा है कि क्षेत्र में संचालित विकास योजनाओं में उसे पांच प्रतिशत लेवी चाहिए. लेवी नहीं देने पर मौत में घाट उतार दिया जाएगा.पूरे मामले में बोलते हुए जिला परिषद सदस्य विजय रविदास ने बताया कि पुलिस मामले का जल्द कार्रवाई करे. वो धमकी से डरने वाले नहीं हैं, संविधान के तहत वे मजबूर हैं, नहीं तो खुद ही सभी से समझ लेते. उनका क्षेत्र भयमुक्त था और भयमुक्त रहेगा. दरअसल पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में कई और जनप्रतिनिधियों ने इस तरह की शिकायत की है. जिसके बाद पुलिस इलाके में हाई अलर्ट पर है और मामले की छानबीन कर रही है. पलामू के बिश्रामपुर के इलाके में तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी नमक नक्सली संगठन का प्रभाव बेहद ही कम है. पिछले चार वर्षों में इलाके में कोई भी नक्सल गतिविधि को रिकॉर्ड नहीं किया गया है. धमकी मिलने के बाद पुलिस इलाके में छानबीन कर रही है।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*