धनबाद:धनबाद एसएसपी संजीव कुमार की माता शकुंतला मेहता का निधन कल शाम को हो गया था। शुक्रवार उनके अंतिम संस्कार के दौरान मोहलबनी घाट पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित किए गये। इस दौरान सत्तारूढ़ दल सचेतक व टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो,जिलाध्यक्ष लक्खी सोरेन,जिलासचिव मन्नू आलम,केंद्रीय सदस्य अमितेश सहाय, जिला उपाध्यक्ष मुकेश सिंह कालीचरण महतो एवं लखन प्रामाणिक, बसंत महतो,महानगर अध्यक्ष मन्टू कुमार चौहान,महानगर उपाध्यक्ष बन्टी सिंह, चंडी चरण देव,दिनेश महतो,सपन मोदक,उपस्थित थे।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव