Dhanbad आईटीआई व हीरक रोड मेगा कौशल केंद्र का भ्रमण_आईटी एवं कौशल केंद्रों में प्लेसमेंट सेल बनाने का दिया सुझाव_
श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के सचिव श्री राजेश कुमार शर्मा ने शुक्रवार को आईटीआई तथा ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट के हीरक रोड स्थित मेगा कौशल केंद्र का भ्रमण किया।
भ्रमण के दौरान उन्होंने मेगा कौशल केंद्र में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विभिन्न युवकों युवतियों से वार्तालाप किया। साथ ही भविष्य में उनके नियोजित होने को प्रेरित किया तथा रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया।
ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ लोकल सेल्फ गवर्नमेंट में विशेषकर सोलर के पाठ्यक्रम में विशेष रूचि दिखाई। साथ ही साथ सेल्फ इंप्लॉयड टेलर एवं अन्य पाठ्यक्रमों में रोजगार हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने आईटी एवं कौशल केंद्रों में प्लेसमेंट सेल बनाने का सुझाव दिया।
मौके पर फैक्ट्री इंस्पेक्टर श्री राहुल कुमार, श्रम आयुक्त श्री रंजीत कुमार, सहायक श्रम आयुक्त एवं जिला कौशल पदाधिकारी श्री प्रवीण कुमार, जिला नियोजन पदाधिकारी श्री आनंद कुमार, प्रबंधक झारखंड कौशल विकास मिशन सोसायटी श्री विश्वरूप ठाकुर, चीफ इंस्पेक्टर ऑफ बॉयल श्री एसएन वर्मा आदि उपस्थित रहे।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |