Posted by Dilip pandey
रांची :बंगाल की खाड़ी में आज चक्रवर्ती तूफान बनने वाला है. झारखंड में भी इसका हल्का असर देखने को मिलेगा. कुछ जिलो में बारिश की संभावना बन रही है. वहीं शेष में बादल छाए रहेंगे. इससे गर्मी से कुछ निजात मिलेगी. फिलहाल झारखंड में लोग गर्मी से काफी परेशान हैं. हर जिले का तापमान 40 से करीब जा चुका है. दोपहर के समय चिलचिलाती धूप के चलते लोग घर के अंदर कैद रहने पर मजबूर हैं.
रांची मौसम केंद्र मौसम विज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया, हालांकि गर्मी अपने चरम सीमा पर है. कुछ दिनों तक इससे निजात की संभावना बन रही है. आज प्रचंड तूफान बंगाल की खाड़ी में बनने वाला है. जिसका हल्का असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा.
*बंगाल की खाड़ी में बन रहा प्रचंड तूफान*
अभिषेक आनंद ने बताया कि, दक्षिण-पूर्व संलग्न मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित प्रचंड चक्रवाती तूफान “मोचा” (“मोखा” के रूप में उच्चारित) पिछले 6 घंटों के दौरान 9 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर दिशा की ओर बढ़कर घनीभूत होते हुए एक अत्यंत प्रचण्ड चक्रवाती तूफ़ान बन गया और यह आज 12 मई 2023 को भारतीय मानक समय के अनुसार 5.30 बजे मध्य संलग्न दक्षिण-पूर्व संलग्न बंगाल की खाड़ी में लगभग 13.2°N अक्षांश और 88.1°E देशांतर के पास केंद्रित था, जो कि पोर्ट ब्लेयर से लगभग 520 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम, कॉक्स बाजार (बांग्लादेश) से 1010 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम और सितवे (म्यांमार) से 930 किमी दक्षिण-दक्षिणपश्चिम दिशा में स्थित है.
उन्होंने आगे बताया, इस तूफ़ान का असर झारखंड में कुछ खास असर पड़ने वाला नहीं है. झारखंड से मध्य भाग में जैसे रांची, खूंटी ,रामगढ़ ,लोहरदगा व लातेहार में 14 व 15 मई को हल्की बारिश देखी जा सकेगी. वहीं, अन्य जिलों में बादल छाए रहेंगे. इससे आने वाले 4 दिनों में तापमान में 3 डिग्री की गिरावट होने की संभावना है. जिससे मौसम खुशनुमा बनेगा व लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिलेगी.
*कहां कितना रहा तापमान*
बोकारो का अधिकतम तापमान 39.7 डिग्री, गिरिडीह 40 डिग्री, देवघर 42.3 डिग्री, गढ़वा 40.6 डिग्री, गोड्डा 43.8 डिग्री, गुमला 38.9 डिग्री, हजारीबाग 37.6 डिग्री, रांची 38.4 डिग्री, जमशेदपुर 41.7 डिग्री, डाल्टनगंज 41.4 डिग्री, खूंटी 39.1 डिग्री, लातेहार 38 डिग्री, लोहरदगा 37.8 डिग्री, पाकुड़ 38.1 डिग्री,पलामू 40.1 डिग्री, रामगढ़ 37.5 डिग्री, साहिबगंज 38.3 डिग्री, पश्चिमी सिंहभूम 39.8 व सिमडेगा 40 डिग्री रहा.