Posted by Dilip pandey
धनबाद : धनबाद रेल मंडल के एडीआरएम आशिष कुमार के पुत्र आर्यन तीजिल ने सीबीएसई 12 वीं साइंस की परीक्षा मे 96 प्रतिशत अंक लाकर सफलता प्राप्त की है.उसकी इस सफलता पर पूरा परिवार गौरांवीत है.आर्यन ने डीपीएस धनबाद से दसवीं पास किया था.जिसके बाद उसने आदर्श जैन स्कूल दिल्ली से पढ़ाई की और वहाँ से 96 प्रतिशत अंक से 12 वीं पास किया.वह बचपन से ही पढ़ाई मे तेज रहा है.उसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और विद्यालय के शिक्षको को दिया है.वह आगे चलकर डाक्टर बनकर लोगो की सेवा करना चाहता है.
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया