केन्द्रीय अस्पताल और इलाज से जुड़े समस्याओं पर हुई चर्चा
वार्ड में भर्ती रेलकर्मियों और उनके परिजनों से मुलाकात की
शुक्रवार को ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह धनबाद मंडल पी एन एम प्रभारी ने यूनियन प्रतिनिधियों के साथ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक धनबाद श्री देवी लाल चौरसिया से उनके कार्यालय कक्ष में औपचारिक मुलाकात की तथा मंडलीय अस्पताल और रेलकर्मियों के इलाज से संबंधित समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। मो ज़्याऊद्दीन ने मंडल अस्पताल में स्थित वाशरूम, यूरीनल तथा शौचालय के साफ सफाई नहीं होने पर आउटडोर और भर्ती किए गए मरीजों और उनके परिजनों को हो रही असुविधा की जानकारी दी । मो ज़्याऊद्दीन ने स्वास्थ्य से जुड़े इन आवश्यक संसाधनों की निम्न स्तरीय प्रबंधन पर चिंता जताई।साथ ही, उन्होंने वार्ड में मरीजों के लिए उपलब्ध संसाधनों के उचित रख रखाव की मांग की। बड़ी संख्या में रेलकर्मी काफी समय से रोगग्रस्त होकर सिक में हैं और वे अपनी निर्धारित डियूटी कर पाने से असमर्थ हो चुके हैं ।इन कर्मचारियों की कोई छुट्टी नहीं बची है। उनको वेतन भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे संबंधित कर्मचारी तथ उनके परिवार को आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। मो ज़्याऊद्दीन ने कहा कि इन मामलों पर जल्द निर्णय लिए जाने की आवश्यकता है और विधिवत मेडिकल बोर्ड का गठन कर उन अक्षम रेलकर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण कर वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराने का आग्रह किया। यूनियन प्रतिनिधियों ने रेलकर्मियों के आकस्मिक और गंभीर इलाज के लिए अनुबंध के आधार पर विशेषज्ञ अस्पतालों की संख्या में वृद्धि की आवश्यकता जताई। इन अस्पतालों में वाराणसी के हेरिटेज, हजारीबाग स्थित आरोग्यम, रांची और धनबाद में नेत्र चिकित्सा तथा दुर्गापुर के उच्च स्तरीय अस्पतालों के साथ पहल करने का प्रस्ताव रखा।
इस औपचारिक बैठक के पूर्व मो ज़्याऊद्दीन अन्य प्रतिनिधियों सहित मेल वार्ड में भर्ती श्री बलकू मुण्डा प्वाइंट मैन, सिधवार तथा भर्ती किए गए अन्य रेलकर्मियों और उनके परिजनों से मिलकर उनका हालचाल पूछा। उनके इलाज प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी वार्ड में उपस्थित चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शिशिर शर्मा से प्राप्त की। मौके पर मो ज़्याऊद्दीन के साथ ईसीआरकेयू के केन्द्रीय कोषाध्यक्ष ओ पी शर्मा, धनबाद शाखा टू के सचिव सोमेन दत्ता, पूर्व सचिव ए के दा, सरजू प्रसाद सहित कई रेलकर्मी उपस्थित रहे।
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |
चक्रधरपुर मंडल में ब्लॉक के कारण ट्रेनों के परिचालन में किया गया बदलाव |