कत्थक, भरतनाट्यम व लोकनृत्य की सीख रहीं बारीकियां
धनबाद:शिक्षा के साथ ही साथ सांस्कृतिक गतिविधियों में बढ़ -चढ़कर भाग लेने वाली धनबाद की कत्थक नृत्यांगना श्रुति चंद्रा ने 12वीं की फाइनल परीक्षा में डीएवी पब्लिक स्कूल, कोयला नगर की द्वितीय टॉपर बनी है । बचपन से कुशाग्र प्रवित्ति की श्रुति चंद्रा पढ़ाई के साथ ही साथ नृत्य की सभी विधाओं को हासिल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी । कोलकाता और वाराणसी दोनों जगह से कत्थक,भरत नाट्यम व लोक नृत्य की बारीकियाँ सीख रही है।कहा गया है कि जिसके पास जज्बा व जुनून हो सफलता उसके कदमों को चूमेंगी।श्रुति चंद्रा की माँ कत्थक शिक्षक सरसी चंद्रा और पिता संजय चंद्रा ने नृत्य शिक्षा के लिए कोई बाधक नहीं बनें।और श्रुति चंद्रा ने भी नृत्य को लेकर अपनी 12वीं की पढ़ाई में कोई बाधक नहीं बनने दी। यही कारण है कि श्रुति चंद्रा लगन और मेहनत के कारण 12 वीं की परीक्षा में द्वितीय टॉपर बनी।जो काफी हर्ष का विषय है। संदेश –सभी शिक्षित परिवार से आग्रह है कि शिक्षा में सांस्कृतिक गतिविधियों का समावेश अवश्य करवाएं । इससे संस्कृति के साथ ही साथ एक समृद्ध इंसान का निर्माण होता है ।
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |
यात्री सुविधा के मद्देनजर धनबाद- जम्मू तवी- धनबाद स्पेशल के परिचालन का विस्तार किया जाएगा |