Posted by Dilip pandey
धनबाद: शनिवार को अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर महराज के 67 वीं जयंती पर आर्ट आफ लिविंग धनबाद संस्था की और से जिले के चौक चौराहों पर निःशुल्क शरबत का वितरण किया गया। साथ ही अस्सी छात्रों के बीच पुस्तक का वितरण भी किया गया ।धनबाद के रणधीर वर्मा चौक पर आयोजित सेवा कार्यक्रम के तहत राहगीरों को शरबत पिलाया गया। उपस्थित आर्ट आफ लिविंग धनबाद के मयंक सिंह ने बतलाया की श्री श्री रवि शंकर महराज के जन्म दिन पर सेवा भावना को लेकर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें बैंक मोड़, झरिया, रणधीर वर्मा चौक पर आर्ट आफ लिविंग से जुड़े सदस्य सेवा दे रहें हैं।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*