Posted by Dilip pandey
धनबाद/राजमहल: शनिवार को इसीएल के राजमहल परियोजना में जनता मज़दूर संघ की बैठक सम्पन हुई।बैठक के पूर्व राजमहल आगमन पर जनता मज़दूर संघ के महामंत्री एवं जेबीसीसीआई के सदस्य सिद्धार्थ गौतम का भव्य स्वागत किया गया। बीसीसीएल के बाहर ईसीएल मे भी जनता मज़दूर संघ की धमक बनाने में सफलता दिखती नजर आ रही है।राजमहल परियोजना में कमिटी का गठन किया गया।बैठक मे रंजय कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश झा, भीम प्रसाद, जयराम यादव, रविकांत सिंह इत्यदि उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*