मोदीकेयर के सेमिनार में मुख्य वक्ता विंध्यवासिनी पांडे ने सफलता के दिए महत्वपूर्ण टिप्स



धनबाद।अमीर बनना है तो सोच बड़ा रखना जरुरी है.जैसे विचार आएंगे वैसी ऊर्जा भी मिलेगी और वही ऊर्जा फिर एक्शन कराती है.
सोच बड़ी रखिये. आज आपका 1 प्रतिशत बदलाव 10 साल बाद आपकी जिन्दगी बदल देगा।इंसान उसी दिन मऱ जाता है जब उसका जूनून मऱ जाता है.थोड़ी – थोड़ी बचत भी जरुरी है।आज की छोटी बचत,कल आप अमीर होंगे.आज की लाईफ स्टाइल में थोड़ा सा बदलाव से स्वस्थ रहेंगे।आज की लर्निंग हैबिट में थोड़ा सा बदलाव आपको बुद्धिमान बनाएगा।आपके घर के सामान खरीदने के तरीके में बदलाव आपको अमीर बनाएगी।यह बातें रविवार को टाउन हॉल में मोदीकेयर के सेमिनार में विंध्यवासिनी पांडेय ने कही। वे कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित हुए थे। तथा सेमिनार के मुख्य अतिथि रिद्धि विश्वनाथन तथा मंच संचालन मुकेश पांडे ने किया और स्वागत भाषण गुप्तेश्वर शर्मा ने दिया। सेमिनार में विंध्यवासिनी पांडे ने अपने बहुत ही प्रभाव पूर्ण मोटिवेशनल स्पीच में उन्होंने कुछ सक्सेस मंत्र भी दिए।उन्होंने अपने संघर्षो से भरे अपने जीवन का विस्तरांत भी साझा किया और बताया की कैसे मोदीकेयर ने उनके संघर्ष भरे जीवन को सुखो में बदल दिया। इस सेमिनार में धनबाद के अलावे कई शहरों से लोग पहुंचे थे। मोदीकेयर से जुड़े कई नए लोग भी विंध्यवासिनी पांडेय को सुनने आए थे। इस कार्यक्रम में उन सभी लीडरो को मोमेंटो और माला पहनाकर सम्मानित भी किया गया जो अपनी कड़ी मेहनत के बदौलत आज कंपनी में डायरेक्टर, सीनियर डायरेक्टर, एग्जक्युटिव, सीनियर
एग्जक्युटिव,डायमंड, ब्लैक डायमंड, रेड डायमंड, ग्लोबल रेड डायमंड तक के लेवल पर पहुंचे हैं।

Related posts