Ranchi:मछली खरीदने जा रहा युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा मौके पर हुआ मौत

Posted by Dilip pandey

राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के नामकुम बाजार के समीप पैदल चल रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रक (यूपी 78जीटी7933) ने अपनी चपेट में ले लिया।जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।मृतक की पहचान शाहिद शेख़ (उम्र 35,पिता वाहीद शेख़) के रूप में हुई है।मिली जानकारी के अनुसार,शाहिद पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद के रघुनाथ गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला था।शाहिद नामकुम बस्ती में रहकर निजी कारखाने में काम करता था। रविवार को वह नामकुम बाजार से मछली खरीदने जा रहा था इसी दौरान ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया।सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन की।उसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया।पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को जब्त कर लिया है।

Related posts