पथरगामा अंचलाधिकारी संतोष बैठा के द्वारा लौगाय के समीप देर रात्रि लगभग 3:00 बजे अवैध बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ा l



रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत

गोड्डा( पथरगामा) :पथरगामा अंचलाधिकारी संतोष बैठा के द्वारा लोगाय के समीप देर रात्रि लगभग 3:00 बजे अवैध बालु लोडेड ट्रेक्टर को पकड़कर पथरगामा थाना के सुपुर्द किया गया l उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध बालू चलने नहीं दिया जाएगा l

Related posts