Dhanbad:इसे कहते हैं शौक :शादी की 25 वीं सालगिरह का जश्न कुछ यूं मनाया, विधायक राज सिन्हा ने दी बधाई

Posted by Dilip pandey

धनबाद:बरसों पहले सात फेरे लेकर एक दूजे के हुए विजय शर्मा उनकी पत्नी अनिता देवी दोनों कपल्स ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह को भव्य रूप से मनाया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने दोनों को सफलतापूर्वक हंसी- खुशी, दुख- सुख के साथ सफलतापूर्वक पूर्ण हुए 25वीं सालगिरह की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। झारखंड विश्वकर्मा बढई कल्याण समिति, धनबाद के प्रखंड अध्यक्ष विजय शर्मा ने अपनी शादी की 25 वीं सालगिरह पर अपने सभी दोस्तों, रिश्तेदारों को आमंत्रित किया।बरमसिया स्थिति एक बेंक्वेट हॉल में विजय के 25 वर्ष पूर्व शादी की तरह ही खुशनुमा और शानदार समारोह का आयोजन हुआ। इस मौके पर धनबाद के ऑर्केस्ट्रा टीम के कलाकारों ने अपनी बेहतरीन गायकी की प्रस्तुति दी और पहली शादी की तरह ही इस समारोह में खाने-पीने की पार्टी का भव्य व्यवस्था थी।बड़ी संख्या लोग विजय शर्मा उनकी धर्मपत्नी अनिता देवी को शादी की सालगिरह पर बधाई देने पहुंचे थे। इस कार्यक्रम में पहली शादी की रस्मो रिवाज की तरह जय माला और रिंग पहनाने का भी रस्म अदायगी हुई। दोनों पति पत्नी ने एक दूसरे को माला पहनाकर इसी तरह आगे भी जीवन भर एक दूजे के बनकर रहने की प्रतिज्ञा ली। यह शादी की सालगिरह दोनों के लिए यादगार बना।विजय शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि अगर 25 साल बाद वही लम्हा दोबारा जीने को मिले तो इससे बड़ा जश्न और क्या होगा।सिल्वर जुबली के ग्रैंड सेलिब्रेशन में अपनी फैमिली और दोस्तों का भरपूर साथ मिला।

Related posts