Posted by Dilip pandey
कतरास न्यूज़:-कतरास में लिलौरी स्थान के पास इंटर स्टेट बस टर्मिनल बनाया जाएगा.इसके लिए धनबाद नगर निगम ने जमीन चिन्हित कर ली है.यह जमीन मंदिर के पास पार्क के बगल में है.जल्द ही जमीन अधिकरण का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को भेजा जाएगा. स्टेट बस टर्मिनल लगभग 50 करोड़ रुपए की योजना है. जिसमें 96 बसे एक साथ खड़े हो सकती है और 20 बसे एक साथ खुल सकेगी. जनता को सुविधा के लिए 200 लोगों को बैठने के लिए प्रतीक्षालय बनाया जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार ने धनबाद सहित रांची और जमशेदपुर में आधुनिक बस टर्मिनल बनाने का प्रस्ताव मंजूरी दी है.
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया