Posted by Dilip pandey
धनबाद:गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर महा जनसंपर्क अभियान की जिला टोली और आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के जिला टोली की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून के बैंक मोड़ स्थित कार्यालय में जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा की भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला कार्यसमिति की बैठक बीस मई को लुबी सर्कुलर रोड स्थित कलाभवन के सामने विवाह भवन मे संपन्न होगी। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी झारखंड प्रदेश अध्यक्ष तथा राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर दिनेशानंद गोस्वामी भी उपस्थित रहेंगे। जिला कार्यसमिति के बाद 24 मई तक सभी 17 मंडल में कार्यसमिति बैठक संपूर्ण हो जाएगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी 30 मई से 30जून तक महा जनसंपर्क अभियान चलाएगी। इस कार्यक्रम के जिला संयोजक जिला उपाध्यक्ष मानस प्रसून होंगे। भारतीय जनता पार्टी आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम धनबाद जिला जिला महानगर में 19 मई से प्रारंभ करेगी।यह कार्यक्रम धनबाद जिला कार्यालय में 19 मई को 11:00 बजे से प्रारंभ किया जाएगा। आजीवन सहयोग निधि कार्यक्रम के प्रभारी महामंत्री नितिन भट्ट बनाए गए हैं। बैठक में महामंत्री श्रवण राय, उपाध्यक्ष उमेश यादव, मिल्टन पार्थसारथी,प्रभात रंजन,सुशील सिंह,राजकिशोर जेना,अनिल उपाध्याय,जयंत चौधरी, सुमित प्रमाणिक उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*