रिपोर्टर अनुपम कुमार भगत
गोड्डा:गोड्डा जिले में स्थित मंडलकारा (जेल) की गहनता से जांच करने बीती रात गोड्डा डीसी जिशान कमर व पुलिस अधीक्षक नाथू सिंह मीना के द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी कर मंडलकारा का निरीक्षण किया गया।इस मौके पर मंडलकारा अधीक्षक मोनिका बास्की को सुरक्षा व्यवस्था बेहतर करने को लेकर कई आवश्यक दिशा -निर्देश दिए गए।कारा के अंदर पुरुष और महिला वार्डों की तलाशी के साथ-साथ मंडलकारा के अंदर अस्पताल व्यवस्था का भी जायजा लिया गया।मंडलकारा की सुरक्षा व्यवस्था की जांच की गई।जेल में मुलाकातियों की व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श की गई और साथ ही साथ बंदियों की क्षमता के बारे में भी जानकारी ली गई।वहीं निरीक्षण के दौरान प्रत्येक वार्डों की गहन तलाशी ली गई।मेडिकल वार्ड में बंदियों के उपचार के लिए जेल प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले सुविधाओं के बारे में भी पूछताछ चली।डीसी जीशान कमर ने जेल में साफ-सफाई को और भी बेहतर रखने का निर्देश दिया है साथ ही साथ जेल से संबंधित रजिस्टर की जांच हुई तथा मंडलकारा निरीक्षण के दौरान सुरक्षा विधि-व्यवस्था कायम रखने की निर्देश दिए गए।निरीक्षण के क्रम में पुलिस अधीक्षक के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी को लेकर उपस्थित जेल सुपरिटेंडेंट को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। विशेष तौर पर जगह-जगह लगाए गए सीसीटीवी की जांच की गई।कारा में बंद-बंदियों से मिलने आने वाले लोगों की भी उन्होंने जानकारी ली।प्रबंधन को उन्होंने संदिग्ध लोगों पर विशेष नजर रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि अगर कोई भी संदिग्ध व्यक्ति की जानकारी मिलती है तो इसकी त्वरित सूचना स्थानीय पुलिस प्रशासन को दें।ताकि ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जा सके।इसके अलावा उन्होंने आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की जांच करने का निर्देश दिया।निरीक्षण के दौरान मंडलकारा अधीक्षक मोनिका बास्की व गोड्डा अनुमंडल पदाधिकारी जेसी विनीता केरकेट्टा व महगामा अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार भुवानियां व जिला नजारत उपसमाहर्ता नागेश्वर साह व परिक्ष्यमान उपसमाहर्ता अभिनव कुमार मंडल व जेलर सोनू कुमार सहित मंडलकारा के कर्मीगण मौजूद रहे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*