सरकार से संविदा कर्मियों को पुनः बहाल करने की मांग
धनबाद: धनबाद जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल एसएन एमएमसीएच जिले के साथ साथ अन्य जिलों के मरीज बेहतर इलाज को लेकर प्रति दिन पहुचते है।वहीं एसएनएमएमसीएच अस्पताल के 120 संविदाकर्मियों के छटनी के आदेश सरकार ने दिया है।छटनी आदेश के विरोध में संविदाकर्मियों ने शुक्रवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा कर दी है।संविदाकर्मियों के हड़ताल में जाने से अस्पताल की स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है।इलाज कराने आये मरीज घण्टो इंतजार करने के बाद वापस जाने को विवश है। एसएनएमएमसीएच अस्पताल के मुख्य गेट के सामने छटनी किये जाने के विरोध में संविदाकर्मियों ने प्रदर्शन किया।
वहीं हड़ताल पर बैठे एक संविदाकर्मी ने कहा कि 2015 से अस्पताल में सेवा दे रहे है।कोरोना काल जैसे समय मे सभी आदेश को मानते हुए काम किये।आज अचानक सरकार बिना कारण गलती के हटाने का फरमान जारी कर दी है।उम्र के इस पड़ाव में कहीं नोकरी के लिये अप्लाई नही कर सकते है।इस नोकरी के भरोसे सभी अपना परिवार का भरण पोषण करते आ रहे है।आखिर वे सभी कहाँ जाए क्या करे।यह निर्णय इंसानियत मानवता के खिलाफ है।सरकार से मांग है कि सभी संविदा कर्मियों को को पुनः बहाल किया जाय।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज