Posted by Dilip pandey
‘रिड्यूस रीयूज रीसाइकिल’ धनबाद नगर निगम की एकअच्छी पहल
धनबाद:शनिवार को धनबाद नगर निगम की ओर से जिले के 55 वार्डों में ‘रिड्यूस रीयूज़ रीसाइकिल’ आरआरआर कलेक्शन सेंटर खोला गया है। इसी को लेकर रणधीर वर्मा चौक स्थित यात्री शेड में नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा फीता काटकर आरआरआर कलेक्शन सेंटर का उद्घाटन किया गया। कलेक्शन सेंटर का मकसद घर में उपयोग करने वाली वस्तुओं जो पुराने हो गए हैं वह इस कलेक्शन सेंटर पर रख सकते हैं ताकि गरीबों की मदद हो सके और कलेक्शन सेंटर की गाड़ियांजो डोर टू डोर जाते हैं उन्हें पुराने हो चुके वस्तुओं, प्लास्टिक के डिब्बे, पुरानी किताबें, पेपर, कपड़ा, जूता आदि वस्तुओं का घर या ऑफिस में जमा हुआ कलेक्शन गाड़ी को दे सकते हैं इसी कलेक्शन सेंटर का आज उद्घाटन किया गया इस मौके पर निगम के कर्मचारी रश्मि जयसवाल, शुभम जयसवाल एवं क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*