Posted by Dilip pandey
धनबाद: रविवार को भारतीय खदान मजदूर संघ की दो दिवसीय कंपनी बोर्ड कार्यालय का शुभारंभ सामुदायिक भवन कोयला नगर में धनबाद में की गई। आज के दिन का प्रथम सत्र में जी-20 एल-20 पर भारत सरकार द्वारा किए गए कार्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला जिसका अध्यक्षता टिकेश्वर सिंह राठौर अध्यक्ष अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ ने किया तथा संचालन आशीष कृष्णमूर्ति कोषाध्यक्ष सीएमपीएफ ट्रस्टी बोर्ड सदस्य द्वारा की गई इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समीरन दत्ता अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक प्रमुख वक्ता सुरेंद्र कुमार पांडे उप महामंत्री भारतीय मजदूर संघ प्रमुख उपस्थिति के के एल रेड्डी कोल उद्योग प्रभारी जेबीसीसीआई सदस्य कोल इंडिया विशेष उपस्थिति सैफुल्ला अंसारी निदेशक कोयला खान सुरक्षा महानिदेशालय, विजय कुमार मिश्रा आयुक्त सीएमपीएफ, सुधीर घुरडे महामंत्री अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ जेबीसीसीआई सदस्य कोल इंडिया, के पी गुप्ता जेबीसीसीआई सदस्य कोल इंडिया, के साथ साथ इंटक के महामंत्री एके झा, झारखंड प्रदेश के महामंत्री ब्रिज बिहारी शर्मा के साथ-साथ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के समस्त पदाधिकारी एवं कोल इंडिया के समस्त कंपनियों के बोर्ड सदस्य के साथ धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सहित बीसीसीएल के समस्त क्षेत्रों से सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।कोल उद्योग प्रभारी सह जेबीसीसीआई सदस्य के लक्ष्मा रेड्डी ने उद्घाटन भाषण में कहा कि जी-20 में भारत सरकार केा अध्यक्षता करने को मौका मिला है और वहीं एल-20 में भारतीय मजदूर संघ देश का नम्वर वन श्रम संगठन होने एवं राश्ट्रवादी सोंच केे कारण संघ को अध्यक्षता करने को गौरव प्राप्त हुआ हैै। उन्होंने कहा कि भा.म. संघ देश का हीं नहीं बल्कि विष्व का सवसे बडा़ श्रम संगठन है, शुन्य से शिखर तक का जो सफर तय किया गया है वह एक-एक कार्यकर्ता का निस्वार्थ भाव से कार्य करने का फल है क्योंकि भारतीय मजदूर संघ की कार्य पद्धती अन्य श्रम संगठनों से अलग है। उन्होंने कहा कि 11वां वेतन समझौता को लेकर कहा कि इस पर प्रबंधन एवं कोयला मंत्री पर लगातार दबाव के कारण बिना हड़ताल के ऐतिहासिक रूप से संपन्न हुआ जिसमें 5 संगठनों मिलकर संयुक्त हस्ताक्षर किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सुरेंद्र कुमार पांडेय उप महामंत्री बीएमएस सह जेबीसीसीआइ सदस्य ने कहा कि एल20 के तहत देश मे पहला कार्यक्रम चंडीगढ़ में संपन्न हुआ दूसरा कार्यक्रम पटना में होगी, L20 के कार्यक्रम में देश विदेश के श्रमिक प्रतिनिधियों के द्वारा श्रमिक हितों के बर्तमान हालात पर संकल्प पत्र तैयार के भारत सरकार को दिया जाता है। उन्होंने 4 लेबर कोड से पर भी विस्तार पुर्बक चर्चा किया।इन्हों ने कहा कि भामसंघ द्वारा डीजीएमएस पर 22 मई, सोमवार को होने वाले विशाल प्रदर्शन में श्रमिकों को ज्यादा से ज्यादा ज्यादा से ज्यादा संख्या में भाग लेने का आह्वान किया।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज