Posted by Dilip pandey
धनबाद:-राजगंज में आज की दोपहर लोहे की रॉड से प्रहार कर एक सनकी ने गांव के 10 लोगों को घायल कर दिया. घायलों में एक महिला भी शामिल है. आरोपी की हरकत को देखकर गांव में दहशत फैल गया. 10 लोगों को घायल करने के बाद आरोपी घर जाकर एक कमरे में बंद हो गया. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़ कर थाना ले गई.सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायलों में 65 वर्षीय उस्मान अंसारी के हाथ की हड्डी टूट गई है. गुलाम का सिर फट गया है, अन्य के हाथ में चोट है. सनकी ने सिर्फ लोगों को पीटा ही नहीं, एक दुकान में भी तोड़फोड़ की. दुकान में रखे सामान को फेंक दिया. दुकानदार के मोबाइल को भी तोड डाला. कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद भी भेजा गया है.
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन
माननीय मुख्यमंत्री ने किया काको चौक से गोल बिल्डिंग तक 8 लेन सड़क का उद्घाटन*