Posted by Dilip pandey
धनबाद: सोमवार को डीएवी महिला कॉलेज कतरास के सैकड़ों छात्राओं ने एनएसयूआई का दामन थामकर एनएसयूआई परिवार में शामिल हुई। जिसका नेतृत्व एनएसयूआई जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने किया।वहीं इसका संचालन कतरास कॉलेज उपाध्यक्ष निकिता मोदक एवं सचिव संगीता कुमारी ने किया।कॉलेज में एनएसयूआई टीम का गठन किया गया,कॉलेज संयोजक में सोनाली वर्मा,संजना कुमारी,रेखा कुमारी,खुशी कुमारी,मुस्कान कुमारी को बनाया गया। साथ सह सयोजक में निशा कुमारी, मुस्कान कुमारी,शीतल कुमारी,अनिता कुमारी, अंजली कुमारी,चंदा कुमारी,रिचा कुमारी सरिता कुमारी, तमन्ना खातून को नियुक्त किया गया।जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी ने सभी छात्राओं स्वागत करते हुए एनएसयूआई से परिचित कराते हुए एनएसयूआई के अब तक के छात्र हित में किए गए महत्वपूर्ण कार्यों को भी बताया एवं आगे किस प्रकार साथ मिलकर छात्र-छात्राए छात्रहित में कार्य किया जाना है इस विषय पर भी जानकारी दी।वहीं कतरास कॉलेज उपाध्यक्ष निकिता मोदक एवं सचिव संगीता कुमारी ने सभी छात्राओं को अपना अनुभव बताते हुए महिला सशक्तिकरण की बात कही तथा साथ ही कहा की छात्राओं को भी आगे आकर समाजिक हित के कार्यों में बढ़-चढ़कर आगे आना चाहिए एवं अपना योगदान देना चाहिए ।
मौके पर उपस्थित जिला अध्यक्ष गोपाल कृष्णा चौधरी,जिला उपाध्यक्ष रवि पासवान,विश्विद्यालय उपाध्यक्ष उत्तम कुमार,जिला सचिव आकाश प्रमाणिक और चितरंजन सिंह और साहिल अली,नगर उपादयक्ष आर्यन वर्मा,कॉलेज अध्यक्ष शिंकू खान,कार्यकारी अध्यक्ष तारिक अनवर,उपाध्यक्ष निकिता मोदक,महासचीव संगीता कुमारी, सोभा कुमारी, सचिव मो. श्यूम, अमन,अफरोज, शोएब रैन, अरशद सैफ एवं समस्त एनएसयूआई के सदस्य मौजूद थे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया