Posted by Dilip pandey
धनबाद मुग्मा एरिया के खुसरी पंचायत के बेजना ओ सी पी में ई पी फिटर पद पर कार्यरत बिरजू राम 55 वर्ष रविवार की रात में ड्यूटी आने के क्रम में सड़क दुर्घटना में घायल हो गए l जहां डॉक्टरों ने बिरजू राम को मृत घोषित कर दिया l BJKMS के बैनर तले सयुक्त मोर्चा एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता मुन्ना सिंह के अगुवाई में लोगों ने बेजना के ओ सी पी में शव को रख कर नियोजन की मांग करने लगे l हंगामे की सूचना मिलते ही ई सी एल के कार्मिक प्रबंधक एवं सी बी एच ग्रुप के अभिकर्ता उमेश चौधरी ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत कराया, अभिकर्ता उमेश चौधरी ने ई सी एल के बेजना कार्यालय में सयुक्त मोर्चा एवं भाजपा नेता मुन्ना सिंह के लोगों के साथ मृतक बिरजू राम की आत्मा के शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया, ई सी एल प्रबंधन द्वारा अंतिम संस्कार हेतु ₹30,000 एवं एक माह के भीतर मृतक के पुत्र को नौकरी लिखित आश्वासन के साथ लोग शांत हुए l मौके पर आगम राम, कार्तिक दत्ता, रामपति शर्मा, सकल देव, शशि भूषण तिवारी, मुन्ना सिंह, बृहस्पति पासवान, नंदलाल चौहान, पापन चटर्जी, रामजी यादव, राकेश यादव, पी एन राय, परितोष राय, राजकुमार पांडे, मगन बाउरी l
स्टेट ब्यूरो विजय शर्मा
झारखंड
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज