Posted by Dilip pandey
धनबाद न्यूज़:-धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन की जमीन के नीचे 295 मिलियन टन कोयला है। रेल लाइन को शिफ्ट करने में करीब दो हजार करोड़ राशि खर्च आएगा। रेल लाइन के शिफ्ट होने से सबसे अधिक फायदा कोल इंडिया को होगा। कमेटी ने शिफ्ट करने पर खर्च को लेकर रेल मंत्रालय को ही करने के लिए कहा है।राशि काफी बड़ी है इसलिए रेल और कोयला मंत्रालय मिलकर नीति तय करेगी। इसे लेकर इसी महीने कैबिनेट सचिव की बैठक में चर्चा होगी। झरिया मास्टर प्लान को लेकर पीएमओ द्वारा गठित उच्च स्तरीय कमेटी ने भी ड्राफ्ट तैयार कर लिया है जिस पर अंतिम निर्णय लिया जाना है।धनबाद चंद्रपुरा रेल लाइन के नीचे भूमिगत आग में कोकिंग जल रहा है। जल रहे कोकिंग कोल को बचाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। नीति आयोग के पास भेजी गई रिपोर्ट में यह बताया गया है कि रेल लाइन के नीचे 295 मिलियन टन कोयला का भंडार है।34 किमी के इस रेल लाइन के किनारे 195 मिलियन टन कोकिंग कोल है, जिसकी कीमत करीब 65 हजार करोड़ बताई जा रही है।
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव
प्रयागराज मंडल में यार्ड रीमॉडेलिंग कार्य के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव