Posted by Dilip pandey
आरोपियों की गिरफ्तारी नही तो 72 घंटो के बाद होगा उग्र आंदोलन
झरिया । बलियापुर पत्रकार प्रवीण महतो गोलीकांड में अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करने व कांड का उद्भेदन कर आरोपियों की गिरफ्तारी करने की माँग को लेकर कोयलांचल पत्रकार संघ तथा कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संयुक्त तत्वावधान में पत्रकार आक्रोश मार्च तथा प्रदर्शन किया गया। आक्रोश मार्च का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद तथा महामंत्री राहुल मिश्रा द्वारा मंगलवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत शालीमार स्थित संघ के केंद्रीय कार्यालय से एक विशाल मोटरसाईकिल जुलूस निकाली गयी, जो शालीमार स्थित संघ के केंद्रीय कार्यालय से होते हुए जोड़ापोखर थाना, सुदामडीह, पाथरडीह, गौशाला ओपी, सिंदरी थाना होते हुई एसडीपीओ सिंदरी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिन्दरी के कार्यालय गेट पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन व नारेबाजी कर डीएसपी को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया गया। जिसमें 72 घन्टे के अंदर गोलीकांड में सम्मिलित अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं मामले का उद्भेदन नहीं होने पर सिन्दरी अनुमंडल के सभी थानों व ओपी पर क्रमवार जुलूस प्रदर्शन व नारेबाजी कर पत्रकार अपना आक्रोश प्रकट करेंगे। मोटरसाईकिल जुलूस में पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, सिन्दरी डीएसपी हाय हाय,पत्रकारों को न्याय दिलाना होगा आदि नारे लगाए जा रहे थे। कोयलांचल पत्रकार कल्याण समिति के संस्थापक अध्यक्ष मुख्तार अहमद तथा कोयलांचल पत्रकार संघ के महामंत्री राहुल मिश्रा संयुक्त रूप से कहा है कि कोयला चोरों और अपराधियों के साथ पुलिस का मधुर सम्बंध कायम है, जिस कारण जिले में अपराधियों का हौसला बुलन्द है तथा पत्रकारों को अब निशाना बनाया जा रहा है। श्री अहमद ने कहा कि 72 घन्टे के अंदर यदि अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मामले का उद्भेदन नहीं हुआ तो सिन्दरी अनुमंडल के सभी थाना व ओपी पर सांकेतिक प्रदर्शन नारेबाजी व धरना दिया जाएगा। जिसकी सारी जिम्मेवारी पुलिस प्रशासन की होगी। जुलूस व प्रदर्शन में संघ के संरक्षक अशोक श्रीवास्तव, अध्यक्ष मो मुख्तार अहमद, कार्यकारी अध्यक्ष आदित्य सिंह, महामंत्री राहुल मिश्रा, सचिव अरुण कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश सिंह, सह कोषाध्यक्ष मो समीम हुसैन, अनुशासन समिति अध्यक्ष सतीश सिन्हा, उपाध्यक्ष गणेश तिवारी, नागेश्वर पासवान, रामप्रवेश प्रसाद, कृष्णा कुमार तमोली, आशीष घोष, बसंत विश्वकर्मा, पवन गुप्ता, अंजन सिन्हा, शिवनाथ पांडेय, चेतनारायण कुमार, सद्दाम हुसैन, वसीम अंसारी, शंकर झा, संजय पांडेय, रामनारायण राय, मनोज कुमार यादव, बिनय कुमार सिंह, शशिधर मिश्रा, सीडी मिश्रा, साधु सिन्हा, सुनील सिंह, अरमान, मनोज साव, रबिन्द्र प्रसाद, सूरज पासवान, कृष्णादीप विश्वकर्मा, विकास कुमार, सोनू अंसारी, सचिन कुमार सिंह, रिजवान, जेके सिंह, जगत नारायण पाठक, राकेश सिंह, शमशाद हुसैन, गुलजार आलम, सूर्यभान मिस्त्री, अश्विनी कुमार दूबे, राजू अंसारी, दीपक कुमार गुप्ता, विजय कश्यप, अनिल मुंडा, गोविंद खेत्रपाल, अंकित केशरी, श्रवण कुमार पासवान, दिलशाद खान, बीरेंद्र कुमार वर्मन, अशोक कुमार निषाद, दीपक पांडेय, दीपक दुबे, अशोक निषाद, हरेन्द्र चौहान, अहसान अंसारी, राजेन्द्र वर्मा, सुधीर रजक, कुंदन, अखिलेश मिश्रा, अवधेश सिंह, अवतार सिंह, सुभाष कुमार, राजा पासवान के अलावा सिंदरी तथा बलियापुर के पत्रकारगण आदि शामिल थे।
Dhanbad:अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज
अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज