Posted by Dilip pandey
धनबाद: बुधवार को आरएसपी कॉलेज में एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक की गई।
बैठक का नेतृत्व अध्यक्ष संजय तिवारी ने किया एवं इसका संचालन उपाध्यक्ष मोहित कुमार ने किया।बैठक का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी को जानने तथा समाधान करना था।बैठक में मुख्य रूप से छात्र छात्राओं को होने वाली परेशानियों में कॉलेज का काउंटर पर छात्र छात्राओं को परेशान किया जा रहा था वहीं दूसरी परेशानी में कई सारे छात्र छात्राओं का लाइब्रेरी कार्ड नहीं बनाया गया था। जिसके कारण अधिक छात्र-छात्राएं लाइब्रेरी होने के बावजूद लाइब्रेरी की सुविधा से वंचित रह जा रहे थे।
एनएसयूआई द्वारा छात्र-छात्राओं के यह सभी तरह के परेशानियों से राहत दिलाया गया तथा मौके पर मौजूद सभी छात्र छात्राओं का लाइब्रेरी कार्ड बनवाया गया।
वहीं बैठक में उपस्थित अन्य कई नई सारे छात्र छात्राएं एनएसयूआई के कार्य से प्रेरित होकर एनएसयूआई परिवार की सदस्यता ली।सदस्यता लेने वाले छात्रों में साहिन,नाजिया,सोनाली,पूनम,करिश्मा,सोनम, राहुल,चितरंजन शामिल है ।मौके पर जिला सचिव आयुष सिंह,आरएसपी कॉलेज अध्यक्ष संजय तिवारी, उपाध्यक्ष मुस्कान,अभिषेक कस्याप, मोहित कुमार,सचिव मयंक कुमार, निशा कुमारी, नज़िया परविन,वंदना पासवान,संदीप कुमार, शिवा कुमार, मीडिया प्रभारी सन्नी कुमार मौजूद थे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया