Posted by Dilip pandey
24 मई से दी आर्ट ऑफ लिविंग की चिल्ड्रन एंड टींस डेस्क की मेधा योगा-1 कार्यशाला रैमसन रेसिडेंसी, धैया से प्रारंभ। चार दिवसीय कार्यशाला प्रातः काल से बच्चो के लिए चालू है जिसमे दी आर्ट ऑफ़ लिविंग की अनूठी लयबद्ध साँस प्रक्रिया – सुदर्शन क्रिया, प्राणायाम, योग और मानवीय मूल्य की ज्ञान प्रतिभागियों को दी जा रही। इस कार्यशाला का नेतृत्व झारखंड स्टेट चिल्ड्रन टींस कोऑर्डिनेटर सोनाली सिंह और एबीसी डिस्ट्रिक्ट मिडिया कोऑर्डिनेटर मयंक सिंह कर रहे है। इसमे 13 से 18 वर्ष के डी नोबिली भूली, सीएमआरआई, झारखंड पब्लिक स्कूल, कार्मेल धनबाद, राजकमल सरस्वती, डीएवी कुसुंडा, बनियाहिर इत्यादि के छात्र, छात्राएं भाग ले रहे है। कार्यशाला मे बच्चो को कंसेट्रेशन प्राणायाम, स्ट्रेस को दूर करने की विधि सीखे।
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया
धनबाद पहुंचे उप महानिरीक्षक सुरेंद्र कुमार झा धनबाद थाना समेत महिला थाना का निरीक्षण किया